बलिया ब्रेकिंग।
अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़।
अवैध शराब के गोरखधंधे में लिप्त 3 गिरफ्तार।
दो स्थानों से शराब बनाने के उपकरण,10 ड्रम स्प्रिट बरामद।
मौके से भारी मात्रा में निर्मित अवैध शराब बरामद।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली,सरहसपाली में चल रही थी शराब फैक्ट्री।
एंकर-ख़बर यू पी के बलिया कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने लम्बे समय से पुलिस के आँख में धूल झोंक कर कर नकली अवैध शराब का कारोबार पर पुलिस ने पानी फेरा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस ने अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान 15 एथेलोन और इलेक्ट्रीफाईड स्प्रिट के ड्रम,भारी मात्रा में अवैध शराब तथा समाग्री बरामद किया गया। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ में पुलिस जुटी है। बलिया शहर से सटे सतनी सराय चौकी के दो जगहों पर भारी मात्रा में शराब बरामद होने की खबर है। जिसमे 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछ -ताछ कर रही है । वही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी है। वही उत्कृष्ट कार्य के लिए बलिया शहर कोतवाली पुलिस को एसपी ने 10,000 का पुरस्कार देने की घोषणा किया है।
बाईट-डॉ विपिन ताडा(पुलिस अधीक्षक बलिया)
रिपोर्ट – राज कुमार सिंह ब्यूरो चीफ बलिया उत्तरप्रदेश मोबाइल- 9919119607