घर की बाउंड्री तोड़कर पड़ोसी जबरियां बनाना चाहते हैं रास्ता

विजय पाठक 

पट्टी ।कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखचैन गांव के रहने वाले पड़ोसी आबादी की जमीन पर पहले से ही मकान व बाउंड्री बनकर रह रहा है। पड़ोसी घर की बनी पुरानी बाउंड्रीतोड़कर रास्ता बनवाने का प्रयास किया जा रहा है और फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने कि मांग किया है। कोतवाली इलाके के पूरे सुखचैन गांव निवासी विवेक पांडे पुत्र मदन मोहन पांडे ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है किउसके आबादी की जमीन पर मकान व बाउंड्री वाल का निर्माण कई वर्ष पहले हुआ है वहीं पड़ोसी उसे तोड़कर जबरियन रास्ता बनवाना चाह रहे हैं। पड़ोसी अनुसूचित जाति का हैं उसी का फायदा उठाते हुए फर्जी मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया है कि उन लोगों के आने-जाने के लिए पहले से ही रास्ता है। पड़ोसी अपने घर की महिलाओं को आगे कर फर्जी मुकदमा और हरिजन एक्ट लगने की धमकी दी जा रही है पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।