रेस व ऊंची कूद में बच्चों ने दिखाया दमखम, ग्रीन हाउस का दबदबा कायम
रेस व ऊंची कूद में बच्चों ने दिखाया दमखम, ग्रीन हाउस का दबदबा कायम

रेस व ऊंची कूद में बच्चों ने दिखाया दमखम, ग्रीन हाउस का दबदबा कायम
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में चल रही खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बच्चों ने अपना दमखम और कौशल दिखाया, जिसमें ग्रीन हाउस का दबदबा दिखाई दिया। पट्टी नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को पट्टी नायब तहसीलदार पवन कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरूआत किया उसके बाद स्कूल की ब्वायज तथा गर्ल्स अलग-अलग समूह में अपना प्रदर्शन दिखाया ।100 मीटर रेस जूनियर बॉयज प्रतियोगिता में रौनित मिश्रा प्रथम स्थान तथा निसार अहमद दूसरे स्थान पर रहे। वही 100 मीटर रेस जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में अंशिका तिवारी प्रथम तथा खुशी दुबे को दूसरा स्थान मिला । 200 मीटर रेस सीनियर ब्वायज प्रतियोगिता में अमित प्रजापति को प्रथम तथा अंश मिश्रा को दूसरा स्थान मिला । 200 मीटर रेस सीनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में आस्था उपाध्याय को प्रथम तथा श्रेया सिंह को दूसरा स्थान मिला । ऊंची कूद गर्ल्स प्रतियोगिता में हिमांशी यादव को प्रथम तथा यसी सिंह को दूसरा स्थान मिला । 200 मीटर रेस सुपर सीनियर बॉयज प्रतियोगिता में मनीष विश्वकर्मा को प्रथम तथा आदर्श सिंह को दूसरा स्थान मिला प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस व येलो हाउस का दबदबा दिखाई दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल संतोष जैकब ने बताया कि विद्यालय में हर वर्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा शारीरिक को मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह प्रतियोगिता कराई जाती है जिससे उनका उत्साहवर्धन होता है और खेल कौशल में निखार आता है। विद्यालय के प्रबंधक सुनील सिंह व शिक्षक सतीश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।