पोस्ट ऑफिस पट्टी की वार्षिक जांच के लिए पहुंचे एसएसपी
पोस्ट ऑफिस पट्टी की वार्षिक जांच के लिए पहुंचे एसएसपी

पोस्ट ऑफिस पट्टी की वार्षिक जांच के लिए पहुंचे एसएसपी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। पोस्ट ऑफिस विभाग के एसएसपी संजय कुमार वर्मा शनिवार को वार्षिक जांच के लिए पट्टी आ पहुंचे। टीम पोस्ट ऑफिस के तमाम अभिलेख की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष पोस्ट ऑफिस की तीन दिवसी जांच होती है। उसी के तहत व शनिवार को पट्टी टीम आई है और तीन दिन तक पोस्ट ऑफिस की जांच करेंगे। स्टाफ की तो कमी है जिसके चलते पट्टी पोस्ट ऑफिस में भी दो से तीन कर्मचारियों का स्थान रिक्त है। जैसे ही उन्हें कर्मचारी प्राप्त होते हैं पोस्ट ऑफिस पट्टी के कर्मचारियों की कमी पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जमा, निकासी, सुकन्या योजना, महिला सम्मान बचत पत्र आदि की जांच की। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार की कमी के चलते पोस्ट ऑफिस की बहूउद्देश्यी योजनाओं का लोग लाभ नहीं उठा पा रहे हैं जांच टीम में एसडीआई पट्टी आलोक दीक्षित और एसएसपी संजय कुमार वर्मा व उनके स्टेनो आलोक दीक्षित शामिल रहे।