सड़क हादसे में घायल राज मिस्त्री की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
सड़क हादसे में घायल राज मिस्त्री की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

सड़क हादसे में घायल राज मिस्त्री की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। थाना क्षेत्र के सागापट्टी गांव निवासी रामदौड़ सरोज पुत्र सुखराम उम्र 48 वर्ष राजमिस्त्री का कार्य करता था ।बीते 06 नवंबर की शाम वह बाइक से अपने घर जा रहा था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी पट्टी ले गए जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन उसे प्रयागराज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराकर उपचार करा रहे थे । जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार शनिवार को उसकी सांसे थम गई। शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। पत्नी कौशल्या देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो बेटे और दो बेटी है जिसमें एक बेटी और एक बेटे की शादी होनी अभी बाकी है।