घर से युवती हुई लापता‌ परिजन परेशान । परिजनों ने दी गुमसुदगी की तहरीर ,

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती दोपहर से लापता हो गई परिजन रिश्तेदारी सगे सम्बन्धियोके यहां खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला ।पट्टी प्रतापगढ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक 18 वर्षीय युवती दोपहर से लापता हो गई परिजनों की जब इसकी सूचना हुई तो आसपास सगे सम्बन्धी रिश्तेदारी पर पता किया तो कहीं उसका पता नहीं चल पाया पीडित पिता पट्टी कोतवाली पहुंचकर गुमशुदी की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है ।