अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पीछे बैठा दूसरा युवक घायल मेडिकल कॉलेज रेफर,

 

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर किठौली गांव के समीप की घटना,

 

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को,

 

युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। तहसील मुख्यालय से बाइक से घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से दोनों को पट्टी सीएचसी भेजा गया। जहां पर इलाज के उपरांत डॉक्टरों ने एक युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। और दूसरे युवक को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।कंधई थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार सरोज 32 वर्ष इंद्रसेन सरोज दोनों युवक शुक्रवार की देर शाम 9:00 बजे के आसपास तहसील मुख्यालय से बाइक से घर जा रहे थे। अभी वह लोग किठौली जलालपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि इसी बीच रानीगंज की तरफ से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहा प्रदीप कुमार सरोज की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से दोनों को पट्टी सीएचसी भेजा गया। इलाज के उपरांत डॉक्टर ने प्रदीप कुमार सरोज को मृत्यु घोषित कर दिया। और गंभीर रूप से घायल इंद्रसेन सरोज को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। और आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया गया। वहीं दूसरे घायल युवक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। और घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी गई।