प्रधान पर महिला ने मजदुरी भुगतान न करने का लगाया आरोप
प्रधान पर महिला ने मजदुरी भुगतान न करने का लगाया आरोप

प्रधान पर महिला ने मजदुरी भुगतान न करने का लगाया आरोप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी । विकास क्षेत्र के रायचंद्र पट्टी की मनरेगा में कार्य करने वाली महिलाओं ने प्रधान पर भुगतान न करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया है ।विकासखंड पट्टी के रायचंद्र पट्टी गांव की निर्मला और कविता ने वीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 11 माह से मनरेगा में कार्य कराया गया पर पैसे का भुगतान नहीं किया गया । आरोप है कि प्रधान का पुत्र ग्राम प्रधानी करता है और पैसा मांगने पर आज नहीं तो कल करते रहते हैं । पीड़ित महिलाओं ने मधुकर पाण्डेय बीडीओ को आरोप पत्र देकर कार्रवाई की मांग करते हुए भुगतान करने की मांग की है । वही ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा की सभी को भुगतान कर दिया गया है। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह मनगढ़ंत वा निराधार है। हमारी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।