राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह पहुचे पट्टी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। पट्टी इलाके के मकरा मनभवना गांव निवासी बृजेश प्रसाद द्विवेदी के पुत्र अखिलेश द्विवेदी आरटीओ के पद पर तैनात है। उनकी मां चंपा देवी का निधन हो गया है। उनके आवास पर शोक संवेदना जताने के लिए राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह गुरुवार की शाम 6:30 बजे पट्टी डाक बंगले पर पहुंचे हैं । जहां पर थोड़ी देर विश्राम करने के बाद शोक संवेदना जताने के लिए उनके आवास पर जाएंगे। राज्य सूचना आयुक्त की सुरक्षा में पट्टी थाने की पुलिस तैनात रही। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि पूर्व में ही कार्यक्रम की जानकारी शासन से उपलब्ध करा दी गई थी।