स्टेशन से छूट रही ट्रेन से उतरते समय चपेट में आ जाने से महिला की मौत,

 

महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

प्रतापगढ़।अयोध्या से प्रयागराज जा रही सरयू एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को सुबह 6.45 बजे कोहड़ौर(खुण्डोर) स्टेशन पर रुकी। जब ट्रेन आगे बढ़ी तब एक महिला उतरने लगी।उतरते समय साड़ी फंस गई।जिससे गिरने से पैर प्लेटफॉर्म के बीच पड़कर कट गया और सिर में गंभीर चोट लग गयी।जिससे महिला की तत्काल मौत हो गई।थाना क्षेत्र के नरहरपुर ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह के छोटे भाई विनोद सिंह की पत्नी बीनू सिंह 42 वर्ष गांव की 4-5 महिलाओं के साथ सोमवार को अयोध्या रामलला के दर्शन करने गई थीं।जो मंगलवार भोर में स्नान दर्शन के बाद साथ की अन्य महिलाओं के साथ अयोध्या स्टेशन पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर आ रही थी।अन्य महिलाओं ने बताया कि ट्रेन में बैठने के दौरान बीनू सिंह बिछुड़ कर दूसरे डिब्बे में चली गई थीं।ट्रेन कोहड़ौर पहुंचने पर जब रुकी तो साथ की अन्य महिलाएं उतर गईं।दूसरे डिब्बे में बैठी बीनू सिंह की आंख झपकने के कारण कोहड़ौर पहुंचने की बात देर से समझ पाई।तब तक ट्रेन चालू हो गई।ऐसे में वह ट्रेन से कूद गई।जिससे साड़ी फंसने से हादसा हो गया।साथ की अन्य महिलाओं के बताने पर घटना की सूचना उनके घर नहरपुर दी गई।परिजन और गांव के लोग पहुंचे। बीनू का शव देख कर पति विनोद सिंह रोने चिल्लाने लगे।मौके पर रहे कोहड़ौर थाने के दो सिपाही जीआरपी पुलिस को सूचना दिए।जिसके पहुंचने पर अन्य विधिक कार्यवाही की गई।विनोद सिंह के दो बेटे दीपांजल 21,शिवम 18 वर्ष हैं।दोनो पढ़ाई करते हैं।विनोद सिंह घर रहकर खेती बारी करते हैं।