पट्टी नगर के वार्ड नं दो में स्थित पार्क में मनाया गया दीपोत्सव

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।यूं तो दीपावली का त्योहार रंग-बिरंगे लाइटों और पटाखों का आकर्षण होता है लेकिन इस बार पट्टी नगर के वार्ड नं 2 में स्थित पार्क में मनाया गया दीपोत्सव नगर में चर्चा का विषय बना रहा. रंग बिरंगी लाइटों और हजारों दीपकों से सराबोर पार्क में पहुंचने के बाद बच्चे क्या बूढ़े भी सेल्फी लेने लगे ।नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल जी के सौजन्य से आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम शाम को भक्तिमय गीतों से प्रारम्भ हुआ पार्क में बच्चों के लिए आतिशबाजी की व्यवस्था की गयी स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ फुलझड़ी जलाया,पटाखे फोड़े मिठाई वितरण किया इस पर पूर्व हिन्दी प्रवक्ता राजेश्वरी खरे जी ने कहा यह पहल प्रशंसनीय है आज तक हम लोग त्योहार अपने घरों में मनाते थे लेकिन चेयरमैन जी के आह्वान पर हम सब मिलकर दीपावली मना रहे हैं इससे समरसता का भाव बनेगा और सामाजिकता बनी रहेगी ।