चोरी के बाइक के साथ दो धाराएं पुलिस ने भेजा जेल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। चोरी की बाइक पर नंबर बदलकर चला रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा । आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।पृथ्वी गंज चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत शनिवार की रात चेकिंग पर थे। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक आते नजर आए। जिन्हें रोक कर पुलिस ने बाइक की जांच की तो पता चला कि जो नंबर प्लेट बाइक पर लगी है वह फर्जी है। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सौरभ सिंह निवासी धनगढ़ सराय छिवलहा व दूसरे ने अपना नाम आंचल पांडे निवासी रामपुर खंगाल बताया । दोनों युवकों को पुलिस पकड़ कर थाने लाई। रविवार को आरोपियों के खिलाफ चोरी का माल बरामदगी, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।