खेत में ट्रैक्टर जाने पर सब्बल से हमले में वृद्ध की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। नगर पंचायत के अंसारी गली (सरोज बस्ती) में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर बृहस्पतिवार शाम 7 बजे राम प्यारे सरोज पुत्र रामदास का अपने पड़ोस के सुनील सरोज पुत्र जय करन सरोज उर्फ कल्लू से पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। बृहस्पतिवार को सुनील सरोज अपने भाई अरुण , सुजीत अपनी मां गुड़िया देवी के साथ एकजुट होकर राम प्यारे सरोज व उनके बेटे मोनू को लाठी डंडे से सबंल से मारने पीटने लगे। पड़ोसी की सूचना पर थाना एस आई कमलेश कुमार पांडे आपनी टीम के साथ पहुंच कर घायलों को सीएचसी कोहंड़ौर अस्पताल भेजा। थाना एस आई कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि रामप्यारे सरोज व उनके बेटे मोनू को गंभीर रूप चोट आई हुई है जिसे प्रयागराज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। देर रात इलाज के दौरान प्रयागराज में इलाज के दौरान राम प्यारे की मौत हो गई। जानकारी होने पर आरोपियों की तलाश में रात भर पुलिस दबिश देती रही। गांव में शांति व्यवस्था रहने के लिए एक एस आई व दो सिपाही घटना स्थल पर तैनात है।मृतक के बेटे मोनू का प्रयागराज में इलाज चल रहा है। आरोपित घर छोड़कर फरार है।