दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने के विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने के विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने के विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। बंधवा बाजार में दुकान के सामने बाइक खड़ी करने के विवाद में युवक की सरेरा पिटाई की गई थी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है। जौनपुर जनपद के थाना सुजानगंज अंतर्गत धनछुआ गांव निवासी महेंद्र यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका भतीजा सनी यादव अपने एक दोस्त के साथ सामान की खरीदारी करने शुक्रवार की शाम बधवा बाजार आया था। इस दौरान उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। सड़क के किनारे पटरी पर एक दुकान के सामने उसने बाइक खड़ी कर दी। बाइक खड़ी करने की बात को लेकर दुकानदार से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि दुकानदार अपने साथियों के साथ उस पर लाठी डंडा हुआ कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए सीएससी पट्टी लाई थी। शनिवार को मामले की शिकायत पर पुलिस ने जवाहरलाल रंजीत योगेश देशराज पटेल के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, गाली गलौज व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।