पट्टी कोतवाली क्षेत्र में मारपीट की अलग-अलग घटना में आठ पर मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मारपीट की घटनाएं हुई है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है । कस्बे से सटे बीबीपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा का आरोप है कि पड़ोसी संतोष सुधा सौरभ मामूली बात को लेकर उसके घर में घुसकर उसे तथा उसके बच्चों को मारा पीटा। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मारपीट की दूसरी घटना रायपुर गांव से संबंधित है। उषा देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है की जमीन पर खड्डा खोदने के विवाद को लेकर बीते 3 नवंबर को विपक्षी जवाहर जितेंद्र सूरज कोमल रसना देवी ने मारपीट की थी। इस मारपीट में उसके साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटे आई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट गाली गलौज व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।