तेज रफ्तार बलेनो कार बिजली के पोल से टकराई चार घायल मेडिकल कॉलेज रेफर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। गुजरात के अहमदाबाद शहर से अपने घर जा रहे बलेनो कार सवार तरदहा पावर हाउस के समीप पोल से टकरा गए। कार पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। जौनपुर जनपद के देवरिया गांव के लोग गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहते हैं। जहां से कार से वह अपने घर आ रहे थे। कंधई थाना क्षेत्र के तरदहा पावर हाउस के समीप शनिवार की रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार बलेनो कार बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे तार टूटकर कार पर गिर गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह घटना को देखकर रुक गए। तत्काल ही उन्होंने पावर हाउस को फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई और घायलों को आसपास के लोगों की सहायता से कार से निकालकर इलाज के लिए सीएचसी पट्टी भिजवाया। कार सवार अरमान खान 30 मुकर्रम 23 अंसार 26 व अल्फिया 20 को गंभीर हालत के चलते जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में बलेनो कर भी बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हुई है।