दुकान के सामने खड़ी बाइक को हटाने के विवाद में युवक को लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से हमले का आरोप ,

 

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बंधवा बाजार का मामला

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। बाइक का पेट्रोल खत्म होने की वजह से दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दिया। जिसको लेकर दुकानदार से बात-चीत होने लगी देखते ही देखते दुकानदार ने युवक को लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दुकानदार दुकान बंद कर हुआ फरार।

जनपद जौनपुर के धनहुआ, राजापुर , थाना सुजानगंज,गांव के रहने वाले शनी यादव पुत्र दयाशंकर यादव शुक्रवार की शाम 5:00 बजे के आसपास पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बंधवा बाजार सामान लेने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वह एक दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दिया दूसरे साथी युवक को पेट्रोल लाने के लिए भेजा था। इसी बीच दुकानदार व बाइक सवार युवक से कहा सुनी होने लगी। देखते ही दुकानदार ने उसे लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसकी जानकारी पृथ्वी गंज बाजार चौकी इंचार्ज हरि मोहन राजपूत को हुई तो वह अपने हमराही सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घायल युवक को पट्टी सीएचसी भिजवाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मामले में कोतवाल अर्जुन सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में एडमिट कराया है। और पीड़ित परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।