गोकशी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी ।मल्लू पुर गांव निवासी को पुलिस ने गो वंश के वध के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आसपुर देवसरा के उप निरीक्षक राजन बिंद अपने हमराहियों के साथ ढकवा बाजार की तरफ गस्त में निकले हुए थे कि ढकवा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति को आता देख पुलिस ने रोका और पूछताछ की तो पता चला कि युवक मल्लू पुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर का निवासी है पकड़े गए युवक के ऊपर आसपुर देवसरा के पशु तस्करी के मुकदमों में वांछित चल रहा हैं जिसको गिरफ्तार कर पुलिस ने आज जेल भेज दिया।