रानीगंज थाने में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त के घर कराई गई मुनादी
रानीगंज थाने में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त के घर कराई गई मुनादी

रानीगंज थाने में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त के घर कराई गई मुनादी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। रानीगंज थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 112/ 23 के वांछित अभियुक्त जुनैद खान पुत्र जियाउद्दीन निवासी सरखेलपुर थाना दिलीपपुर अभी तक ना तो न्यायालय में उपस्थित हुआ है और ना ही उसकी गिरफ्तारी हो सकी है। न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर रखा है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी तो शुक्रवार को दिन में करीब 12 बजे के आसपास आरोपी के घर पर जहां नोटिस चस्पा की गई वहीं गांव में मुनादी भी कराई गई। समय सीमा के अंदर यदि वह न्यायालय में हाजिर नहीं होता तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। दिलीपपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया की मुनादी कराई गई है समय सीमा के अंदर वह हाजिर नहीं होता तो उसकी संपत्ति को न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया जाएगा।