एआरटीओ ने विशेष अभियान के तहत गैर प्रांत जाने वाली बसों का किया निरीक्षण कई वाहनों के कांटे चालान पांच को किया सीज

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। एआरटीओ दिनेश चंद गुप्ता शुक्रवार को पट्टी इलाके में विशेष अभियान के तहत गैर प्रांत को जाने वाली बसों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में दिल्ली आदि प्रात को जाने वाली बसों के कागजात दुरुस्त पाए गए। इस दौरान ओवरलोडिंग में पांच वाहनों को जहां सीज किया वहीं करीब 20 वाहनों के ई चालान काटे गए। एआरटीओ की चेकिंग से वाहन चालकों में हड़प्पा मचा रहा। उनके आने जानकारी पर वाहन चालक अपने वाहन लेकर इधर-उधर भागते भी नजर आए। उन्होंने बताया कि आसपुर देवसरा पट्टी कधई इलाके में वाहनों की चेकिंग की गई।