उज्ज्वला योजना का लाभ पाने को महिलाएं घंटों करती रही इंतजार
उज्ज्वला योजना का लाभ पाने को महिलाएं घंटों करती रही इंतजार

उज्ज्वला योजना का लाभ पाने को महिलाएं घंटों करती रही इंतजार
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। सरकार द्वारा प्रकाश पर्व दीपावली पर महिलाओं को उज्जवला गैस योजना का निशुल्क लाभ दिया जाना है जिसे लेकर गैस एजेंसियों पर खासी भीड़ जुटने लगी है। आलम यह है कि महिलाओं को अपनी पारी का इंतजार करते हुए घंटों तक जमीन पर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। मामला पट्टी तहसील मुख्यालय पर स्थित प्रज्ञा इंडेन गैस सर्विस कार्यालय का है जहां पर निशुल्क उज्जवला गैस योजना का लाभ पानी के लिए सुबह से ही महिलाओं की खासी भीड़ जमा नजर आ रही है। और लाभार्थियों को खासी दिक्कतों का भी सामना निशुल्क गैस सिलेंडर पानी के लिए करना पड़ रहा है।