चक मार्ग को जोत कर खेत में मिलाने से आवागमन बाधित विरोध पर विपक्षी हो रहे आमदार फौजदारी शिकायत डीएम से

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। विपक्षियों द्वारा चकमा को जोत कर खेत में मिलने का विरोध करने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य को धमकाया गया। प्रकरण की शिकायत डीएम से की गई है।प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवरा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव निवासी राजकुमार का आरोप है कि वह गांव का क्षेत्र पंचायत सदस्य है गांव के चक मार्ग को चकमार के बगल के काश्तकार राजेश यादव आदि ने जोतकर अपने चक में मिल लिया है जिसकी शिकायत उसने तहसील में दर्जनों बार की चकमार्ग के जोतने का विरोध करने पर उसे गालियां दी गई तरह-तरह की धमकियां मिल रही है जिससे परेशान होकर पीड़ित गुरुवार को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से मुलाकात की और शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिला अधिकारी ने एसडीएम पट्टी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।