जनपद के कंधई पट्टी मान्धाता के बाद जेठवारा थाना क्षेत्र में भी हुई मुठभेड़ अपराधियों में दहशत
जनपद के कंधई पट्टी मान्धाता के बाद जेठवारा थाना क्षेत्र में भी हुई मुठभेड़ अपराधियों में दहशत

जनपद के कंधई पट्टी मान्धाता के बाद जेठवारा थाना क्षेत्र में भी हुई मुठभेड़ अपराधियों में दहशत
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।प्रतापगढ़ जनपद की पुलिस लगातार हिस्ट्री सीटर पर काल बनकर टूट रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपरेशन क्लीन मिशन को साकार करने में प्रतापगढ़ पुलिस भी अब लग गई है। मांधाता कधई पट्टी के बाद जेठवारा में भी हिस्ट्री सीटर से मुठभेड़ हुई है। पहली मुठभेड़ रविवार की रात 11 बजे कंधई थाना क्षेत्र के मीरनपुर जंगल के पास हुई थी।पूरे देवजानी गांव का रहने वाला उस्मान 40 ताला चौकी से आगे मीरनपुर जंगल मे गोकशी करने वाला था। कंधई थाना प्रभारी वा सीओ पट्टी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने का किया प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षत पुलिस ने फायरिंग की तो गोली उसके पैर में लग गई। मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे हिस्ट्रीशीटर के साथ दूसरी मुठभेड़ मांधाता इलाके में हुई थी। जहां पर चेकिंग के दौरान नौशाद निवासी सेवरा थाना मांधाता पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नौशाद के पैर में गोली लगी थी । एसपी ने बताया है कि उसपर कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं । जबकि मंगलवार की ही रात 10:00 बजे के आसपास तीसरी मुठभेड़ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर मोड पर हुई थी। जहां कोतवाल अर्जुन सिंह व सीओ पट्टी की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर घेराबंदी कर हिस्ट्री सीटर का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उधर से सुंदर मगता बाइक से आता दिखा। जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुंदर मगता के भी पैर में गोली लगी थी। सुंदर मगता कोतवाली क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव का रहने वाला है। उसपर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पुलिस का वांटेड भी था। जबकि चौथी मुठभेड़ जेठवारा थाना क्षेत्र में हुई है। थाना क्षेत्र के गजराही पुलिया के पास चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के खटवाड़ा निवासी कफील खान आता दिखाई दिया तो पुलिस पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में कफील के पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल 6 खोखा एक जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। उक्त सभी मुठभेड़ में संबंधित थानों पर हिस्ट्री सीटों पर जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अपराधियों पर पुलिस की लगातार जनपद में हो रही कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है गली मोहल्ले चौराहों में चर्चा का विषय बना हुआ है।