विधवा महिला की जमीन पर पड़ोसी कर रहे निर्माण विरोध पर हो रहे आमद फौजदारी शिकायत सीओ से

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कधई थाना क्षेत्र के नेवादा गांव की रहने वाली इसराजी का आरोप है कि वह एक विधवा महिला है उसे एक बेटा है। जिसका फायदा उठाकर पड़ोसी उसकी जमीन पर कब्जा कर लिए हैं और उसे पर निर्माण कर रहे हैं। जब वह रोकने जाती है वह लोग आमद फौजदारी हो जाते हैं। अब निर्माण धीरे-धीरे करके लेटर तक पहुंच गया है। आज गुरुवार को जब वह रोकने गई तो उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया। जिससे मां बेटे भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाए। दोपहर बाद पुलिस क्षेत्राधिकार पट्टी से मुलाकात कर मामले की प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकार पट्टी ने कधई पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।