शिक्षकों की भूमिका समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण-अशोक कुमार जायसवाल
शिक्षकों की भूमिका समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण-अशोक कुमार जायसवाल

शिक्षकों की भूमिका समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण-अशोक कुमार जायसवाल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। नगर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य एवं शिक्षकों के अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ उसके बाद मौजूद छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना किया फिर आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज के निर्माण में बहुत ही महत्वपूर्ण है। शिक्षक युग निर्माता होता है उनका अभिनंदन हम सभी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अखिलेश पांडेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री ने प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी परिवार समाज या संस्था का विकास तभी हो सकता है जब उसका मुखिया अपने मूल कर्तव्य पर चलता रहे । कार्यक्रम को प्रोफेसर पवन कुमार पचौरी डॉक्टर अखिलेश पांडे प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल यादव, डॉक्टर दिलीप सिंह, डॉक्टर बृजेश पांडे, डॉक्टर विकास सिंह, डॉक्टर के के आदित्य, डॉक्टर सुनील मिश्रा, डॉक्टर रागनी सोनकर, डॉक्टर देवेंद्र पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने किया।