पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हिस्ट्री सीटर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हिस्ट्री सीटर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के देईडीह धौरहरा गांव निवासी सुंदर मंगता पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वह पट्टी थाने का टॉप 10 अपराधी होने के साथ वांछित भी चल रहा था। जिसकी मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास सरसतपुर नहर पुलिया पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो गोली उसके पैर में लगी। उसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक असलहा एक खोखा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। घायल को इलाज के लिए पुलिस सीएससी पट्टी लाई जहां उसकी गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल वहां से भी स्वरूप रानी प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने हिस्ट्री सीटर पर जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए पुलिस टीम पट्टी से भेज दी गई है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।