उत्तर प्रदेश शासन ने अल्पमत ओपीएस मेमोरेण्डम प्रस्ताव को किया खारिज, अब बनेगा नया प्रस्ताव , विशिष्ट शिक्षकों में आशा की किरण जगी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

प्रतापगढ़! विशिष्ट बीटीसी शिक्षक : 2004 को मेमोरेण्डम अभियान में शामिल करने की शिक्षकों ने उठाई पुरजोर डिमांड! केन्द्रीय सरकार के समान विज्ञापन तिथि के आधार पर यूपी में भी ओपीएस मेमोरेण्डम की कवायद चल रही! संयुक्त निदेशक (बेसिक शिक्षा) द्वारा प्रेषित 1 नवम्बर के पत्र के माध्यम से 1 अप्रैल,2005 के पहले विज्ञापित भर्ती और संख्या सम्बन्धी सूचना मांगी गयी है! यह विचार विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ०विनोद त्रिपाठी ने कम्पनी बाग की मीटिंग में महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष ब्यक्त किया!उन्होंने कहा कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक (वे०) एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश द्वारा विशिष्ट शिक्षक भर्ती 2004 को मेमोरेण्डम में शामिल करने की पैरवी शुरू कर दी है! इस पहल का असर हुआ कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की डिमांड पर अल्पमत एजेण्डा सीएम कार्यालय ने निरस्त कर दिया है! क्योंकि विशिष्ट शिक्षक : 2004 मेमो० से वंचित नहीं किये जा सकते, जिससे फाइनल जी०ओ० में शामिल होने की सम्भावना बढ़ गयी है! क्योंकि जी.ओ. के पहले प्रयास से सफलता पाना आसान है! अटेवा संयोजक सी०पी० राव ने कम्पनी बाग की मीटिंग में कहा कि ” हमारा बेस मेमोरेण्डम अभियान होगा,केन्द्रीय मेमो० मार्च, 2023 के बाद सुप्रीम कोर्ट की रोक या प्रतिकूल आदेश नहीं आया है!” क्योंकि कानून का गजट आगे की तिथि से लागू होता है! प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के अनुसार प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक उ.प्र. शासन के साथ बैठक में जानकारी मिली कि केंद्रीय मेमोरेंडम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय से निरस्त होकर वापस आया है! बैठक में उत्तराखंड, हरियाणा आदि आदेशों को बताते हुए चली लम्बी बहस के बाद पुनः प्रस्ताव भेजने पर बनी उच्च स्तरीय सहमति! प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार विशिष्ट बीटीसी 2004 प्रकरण की समस्त पत्रावली एवं आदेशों को देखने के बाद प्रमुख सचिव कार्मिक ने प्रथम दृष्टि में 2004 बैच का विज्ञापन 1अप्रैल 2005 के पहले का माना वैधानिक, यदि कोई नई तकनीकी समस्या न रही तो शीध्र ही होगा निस्तारण। बेसिक के साथ-साथ पंचायती, चिकित्सा सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की समस्याओं पर कार्मिक एवं शिक्षक प्रतिनिधिमण्डल के साथ महत्वपूर्ण निस्तारण पर बनी सहमति!  कम्पनी बाग में विशिष्ट शिक्षकों की मीटिंग में ओपीएस मेमोरेण्डम का अटेवा संयोजक सीपी राव, दीपेश दूबे, महामंत्री ललित मिश्र सरस, विद्यानंद मिश्र धीरेंद्र प्रताप सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, डा० अनिल त्रिपाठी, मनजीत सरोज, बसंत लाल रवि शंकर उपाध्याय, धीरेंद्र पांडेय, संजय सिंह, आदित्य सोमवंशी, राजेश सुमन, जितेंद्र यादव, चंद्रजीत यादव, विनय सिंह, राजमणि पटेल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्याम शंकर तिवारी, अवधेश रजक, रविंद्र सोनी एवं डॉ०दिनेश वर्मा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे!