अवर अभियंता के साथ अभद्रता करने वाले प्रधान के खिलाफ नहीं दर्ज हुआ मुकदमा ,

एसडीओ विद्युत ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग ,

जेई को दी गई थी जान से मारने की धमकी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अवर अभियंता के साथ हुएं गाली गलौज व अभिलेख फाड़ने तथा जान से मारने की धमकी के मामले में नामजद आरोपित ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया।इस मामले में एसडीओ विद्युत पट्टी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र भेजकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। कंधई थाना क्षेत्र के तरदहा विद्युत उपकेंद्र पर तीस अक्टूबर को बनी गांव के प्रधान राहुल यादव ने अवर अभियंता जयराज राजपूत के साथ बकाया बिल जमा करने को लेकर गाली गलौज करते हुए अभिलेख फाड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी थी। जिस पर अवर अभियंता ने आरोपित ग्राम प्रधान के विरुद्ध कंधई थाने में तहरीर दी लेकिन कंधई पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।इस मामले में सोमवार को पट्टी विद्युत उपखंड अधिकारी एसबी प्रसाद ने पट्टी पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र भेज कर आरोपित ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।