सफाई कर्मी संगठनों में छिड़ी रार हंगामे के चलते बीडीओ ने रूकवाई मतदान प्रक्रिया
सफाई कर्मी संगठनों में छिड़ी रार हंगामे के चलते बीडीओ ने रूकवाई मतदान प्रक्रिया

सफाई कर्मी संगठनों में छिड़ी रार हंगामे के चलते बीडीओ ने रूकवाई मतदान प्रक्रिया
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। विकास खंड परिक्षेत्र मंगरौरा के सफाई कर्मचारियों ने संगठन में गलत तरीके से दूसरे संगठन द्वारा चुनाव कराने और पूर्व अध्यक्ष का नामांकन पत्र न लेने पर सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए विरोध शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने चुनाव प्रकिया को रुकवा दिया। बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंगरौरा विकासखंड में हो रहे सफाई कर्मी संगठन के चुनाव को लेकर दो संगठन आपस में भिड़ गए हंगामा व झड़प के बाद बीडीओ के आदेश पर मतदान प्रकिया को बंद करा दिया गया। बता दें कि तीर्थ राज संगठन और अयोध्या संगठन के सफाईकर्मियों में अपना-अपना ब्लाक अध्यक्ष बनाने को लेकर रार छिड़ी हुई है।