अलग-अलग गांव में हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस से की गई शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मारपीट की घटनाएं हुई है। घायलों ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। मारपीट की पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के कंसापट्टी गांव से संबंधित है। गांव के शिवकुमार चौरसिया का आरोप है कि जमीनी रंजिश को लेकर विपक्षी जब वह अपने दरवाजे पर बैठा था तो लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया। वही मारपीट की दूसरी घटना असुढी गांव से संबंधित है। गांव के रहने वाले रामशिरोमणि को उसके सगे बड़े भाई ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि मारपीट की तीसरी घटना सहसपुर गांव से संबंधित है। गांव के चंद्रशेखर तिवारी का आरोप है कि उनका पुत्र दशरथपुर बाजार गया था। जहां पर दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है की मारपीट की घटनाओं का प्रार्थना पत्र मिला है घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।