किसानों को निशुल्क वितरित किया गया बीज का मिनी किट

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

 प्रतापगढ़ : राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर शनिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत किसानों को निशुल्क बीज वितरित किया गया। केंद्र प्रभारी कैलाश सिंह ने बताया कि सरकार दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50 से 100 प्रतिशत तक अनुदान पर दलहनी फसलों का बीज वितरण कर रही है। इसी क्रम में बीज वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि दलहनी फसलों से भूमि उपजाऊ होती है। कृषकों को स्वास्थ्यवर्धक दालें प्राप्त होती है। किसानों को प्रतिदिन अपने भोजन में दालों का प्रयोग करना चाहिये। इस दौरान 72 किसानों को सरसों, 17 किसानों को मटर, 15 किसानों को चना व दो किसानों को मसूर के बीज का मिनी किट निशुल्क वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सर्वज्ञ उर्फ विनीत पांडेय, बीटीएम इम्तियाज अहमद अंसारी, प्राविधिक सहायक कुमार गौरव, प्रियंका सिंह, राजकुमार, अभिषेक ओझा, आकाश सिंह, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।