डीसीएम चालक को बलसर ड्राइवर ने मारी टक्कर, मौत,

 

डीसीएम चालक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

प्रतापगढ़। डीसीएम चालक एवं बलसर चालक में हुए विवाद के दौरान बलसर चालक ने डीसीएम चालक युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी मौत हो गई ।कोहंडौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारा निवासी आशीष कुमार पाल पुत्र अमरनाथ पाल उम्र 35 वर्ष अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी बाजार के पास स्थित बृजलाल की लाई की फैक्ट्री में ड्राइवरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है शनिवार की शाम वह लाई की फैक्ट्री से सामान लाकर गौरीगंज सप्लाई करने के लिए गया हुआ था रात करीब 11 बजे वह वापस लौट रहा था ,गौरीगंज स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के पास सीमेंट फैक्ट्री का मटेरियल ठोने वाला बलसर बड़ी ट्रक जो प्रतापगढ़ की तरफ आ रही थी गौरीगंज के पास ही ओवरटेक को लेकर डीसीएम छोटा ट्रक चालक आशीष कुमार पाल एवं बलसर चालक मे विवाद हो गया दोनों रोड पर आगे पीछे चल रहे थे जब अंतू थाना क्षेत्र के बभनी बाजार के पास डीसीएम ट्रक चालक युवक आशीष कुमार पाल पहुंचा, तो उसने गाड़ी रोक दी इसी दौरान पीछे से बलसर चालक ने भी गाड़ी रोक दी, स्थानीय लोगों की माने तो दोनों में विवाद होने लगा इस दौरान नाराज बलसर चालक ने पीछे से डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते डीसीएम के पीछे खड़ा आशीष कुमार पाल बलसर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोग एवं सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज हेतु मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसकी मौत हो गई सूचना पर अंतू पुलिस मौके पर पहुंच कर को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा करके पीएम के लिए भेज दिया मृतक आशीष कुमार के दो बच्चे हैं उसकी मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मामले में अंतू पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर पर अज्ञात बलसर चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।