खाद की एजेंसी देने के नाम पर 50000 की ठगी थाने पर की गई शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। खाद की एजेंसी देने के नाम पर एक व्यक्ति से 50000 की ठगी हुई है। पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना अंतर्गत हिम्मतनगर निवासी शंकर लाल कौशल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते दिसंबर माह में कोतवाली क्षेत्र के बंसी पट्टी गांव का एक युवक जिसकी ससुराल उनके घर के बगल है दो अन्य लोगों के साथ उनकी हिम्मत पट्टी स्थित किराने की दुकान पर गया जहां पर उसने खाद की एजेंसी देने के नाम पर ₹50000 ले लिया। जिसमें उन्होंने 45000 रुपए तो ऑनलाइन भेजा है पर बाकी ₹5000 नगद दिया था। पैसा लेने के बाद जब उसे खाद देने के लिए टरकाया जाने लगा तो उसको ठगे जाने का एहसास हुआ। अपने पैसे की मांग किया तो आरोपियों ने उसे तरह-तरह की धमकी व गालियां दी। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित रविवार को पट्टी कोतवाली पहुंचा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।