अवैध निर्माण की शिकायत करने पर लाठी डंडा कट्टा लेकर दौड़ाने का आरोप
अवैध निर्माण की शिकायत करने पर लाठी डंडा कट्टा लेकर दौड़ाने का आरोप

अवैध निर्माण की शिकायत करने पर लाठी डंडा कट्टा लेकर दौड़ाने का आरोप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी । सरकारी तालाब पर कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे थे। गांव के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत समाधान दिवस में किया। जिस पर प्रशासन ने निर्माण को गिरवा दिया। इसे खुन्नस खाए दबंगों ने शिकायतकर्ता को लाठी डंडा व कट्टा लेकर जान से करने के लिए दौड़ाया।मझौली गांव निवासी ओमप्रकाश वर्मा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया है कि गांव के कुछ व्यक्ति सरकारी जमीन तालाब पर अवैध निर्माण कर रहे थे। जिसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में किया। प्रशासन ने संज्ञान लेकर अवैध निर्माण को गिरा दिया। इसी बात पर खुन्नस खाएं अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने शनिवार की शाम अकेला देखकर लाठी डंडा व कट्टा लेकर दौड़ा लिए। भाग कर वह अपनी जान बचाई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।