ससुर की मौत की खबर सुन ससुराल पहुंची विवाहिता को पति ने पीटा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। ससुर की मौत की जानकारी पर ससुराल पहुंची विवाहिता को पति वा ससुरारी जनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने थाने पर तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के कंजा सराय गुलामी गांव की रहने वाली शीला देवी पत्नी संतोष वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पति नशे का आदी है। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर अपने बच्चों को लेकर वह अपने मायके फत्तूपुर में निवास कर रही थी। शनिवार को उसे पता चला कि उसके ससुर की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद वह अपनी ससुराल पहुंची तो पति समेत ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट की। घायल महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।