एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में आई 130 शिकायतें 6 का हुआ निस्तारण

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 130 शिकायतें आई अधिकारियों ने 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया अन्य शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को दे दिया गया है एडीएम प्रतापगढ़ त्रिभुवन विश्वकर्मा शनिवार को दिन में 10:30 बजे पट्टी तहसील पहुंचे । वह 2:00 बजे तक जनसुनवाई में शामिल हुए। इस दौरान आई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को बुलाकर निर्देशित करते रहे। शिकायतों में सर्वाधिक शिकायतें भूमि संबंधित आई हुई थी। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार मनोज राय, नायब तहसीलदार पवन सिंह, वीडियो आसपुर देवसरा समेत तमाम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।