न्याय न मिलने से नाराज वृद्ध तहसील में किया हंगामा बैठा धरने पर
न्याय न मिलने से नाराज वृद्ध तहसील में किया हंगामा बैठा धरने पर

न्याय न मिलने से नाराज वृद्ध तहसील में किया हंगामा बैठा धरने पर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। न्याय न मिलने से नाराज अधेड़ तहसील में जमकर हंगामा किया। एडीएम के समझाने के बाद वह धरना समाप्त किया । आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कोटिया गांव निवासी जितेंद्र सिंह का आरोप है कि वह 10 से 15 वर्षों तक बाहर रहा। अब जब घर लौट कर आया तो पता चला कि उसके नाम की जमीन अन्य लोगों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बेच दिया है। जिसके बाद वह अधिकारियों के चौखट का चक्कर लगाना शुरू कर दिया। जब उसे कहीं से भी न्याय मिलने के आसार नजर नहीं आए तो शनिवार को पट्टी तहसील पहुंच सर्वप्रथम वह तहसील परिसर में एक पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। अधिवक्ताओं की सतर्कता के चलते वह इस कार्य में सफल तो नहीं रहा। तहसील परिसर में ही अपने कपड़े निकाल धरने पर बैठ गया। शनिवार को तहसील दिवस में एडीएम प्रतापगढ़ जनसुनवाई के लिए आए हुए थे दोपहर करीब 12 बजे उसे उन्होंने बुलवाया और कहा कि बैनामा कैंसिलेशन का कार्य अदालत का है। इसलिए वह अदालत की शरण में जाए। उसकी हर संभव प्रशासनिक स्तर पर मदद की जाएगी। एडीएम के आश्वासन के बाद वह धरना समाप्त कर घर के लिए रवाना हो गया। तहसील परिसर में घंटो अधेड़ का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान अधिवक्ताओं व तहसील में शिकायतकर्ताओं की भीड़ जमा रही।