कोचिंग में छात्र की पिटाई बाइक छोड़ भागे हमलावर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोचिंग पढ़ने आए छात्र पर दो बाइक पर आए 6 हमलावरों ने हमला बोल दिया। छात्र के साथ मारपीट की जानकारी पर लोग दौड़े तो हमलावर बाइक छोड़कर भाग निकले। कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुर गांव निवासी सचिन पाल पट्टी कस्बे के मेला मैदान स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई करता है। शुक्रवार को 11 बजे के आसपास वह कोचिंग पहुंचा तो पीछे से दो बाइक पर 6 लोग आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है की कोचिंग के छात्र के साथ मारपीट की जानकारी पर कोचिंग पढ़ने वाले छात्र व कोचिंग स्टाफ दौड़े तो एक बाइक मौके पर ही छोड़कर हमलावर भाग निकले। जिसको आक्रोशित छात्रों ने तोड़कर क्षत्रिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची क्षतिग्रस्त बाइक को थाने लाई है। घायल छात्र को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया । कोचिंग संचालक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।