निर्माण को लेकर जमकर हुई मारपीट महिलाओं समेत आठ घायल
निर्माण को लेकर जमकर हुई मारपीट महिलाओं समेत आठ घायल

निर्माण को लेकर जमकर हुई मारपीट महिलाओं समेत आठ घायल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। जमीन पर एक पक्ष पिलर निर्माण के लिए गड्ढा खोद रहा था । दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में महिलाओं समेत आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है।कोतवाली इलाके के रायपुर गांव निवासी जवाहरलाल का आरोप है कि उन्हें जमीन का एक पट्टा मिला हुआ है। जिस पर निर्माण के लिए वह गड्ढे की खुदाई कर रहा था। इसी दौरान विपक्षी लाठी डंडा लेकर टूट पड़े उन्हें उनकी बहू रचना पत्नी जितेंद्र , दुलारी, पोती कोमल व बेटे रंजीत को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से दीपक, सनी व उषा पत्नी मोतीलाल घायल हुए हैं । दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी पट्टी भेजा है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।