सेवानिवृत्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी विदाई
सेवानिवृत्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी विदाई

सेवानिवृत्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी विदाई
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी ।ब्लॉक सभागार में गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री राम के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख समेत समस्त ब्लाककर्मियों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। समस्त स्टाफ ने उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य की भी कामना की।ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह) व बीडीओ मधुकर शुक्ला ने अपने उद्बोधन में श्रीराम की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा सौहार्दपूर्ण व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि ब्लाक परिवार को हमेशा उनकी कमी खलती रहेगी। इसके बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हुए श्रीराम ने नम आंखों से सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी राजेश कुमार, रामचरित्र वर्मा, राजू भारतीय, सतीश तिवारी, एपीओ मनरेगा पुष्पेंद्र सिंह, अनूप कसौधन, संतोष तिवारी, ग्राम प्रधान परशुराम ओझा, सुरेश कुमार शुक्ल, विनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ध्रुव जायसवाल ने किया।