इंजन चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इंजन चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

इंजन चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। इंजन खोलकर चुरा ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के रसुलहा गांव निवासी विपिन यादव ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है कि गांव के आंचल अनुभव निवासी रामपुर खंगाल संदीप मिश्रा निवासी रमईपुर दिशिनी सौरभ सिंह धनगढ़ सारय छिवलहा उसके फील्ड मार्शल इंजन को बीते मंगलवार की रात चुरा कर ले जा रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर उसने पीछा किया और गांव के जंगल से अनुभव और संदीप मिश्रा को इंजन के साथ पकड़ लिया तथा इंजन तथा पकड़े गए दोनों आरोपियों को लेकर थाने आया। हम धनंजय सिंह को चोरी का मालवा दोनों आरोपियों को सपोर्ट कर दिया। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ चोरी व माल बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।