ट्रांसफर होने के बाद भी फार्मासिस्ट बैठता है सीएचसी में
ट्रांसफर होने के बाद भी फार्मासिस्ट बैठता है सीएचसी में

ट्रांसफर होने के बाद भी फार्मासिस्ट बैठता है सीएचसी में
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। तहसील क्षेत्र के अमरगढ़ उदईशाहपुर में स्थित अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पशुपति ओझा फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। जिनका ट्रांसफर 11 जुलाई 2022 को सीएचसी नारायणपुर से पीएचसी मुजाही बाजार को हो चुका है। स्थानांतरण से अद्यतन पशुपति ओझा अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेरा जमाए बैठे हैं। जन चर्चाओं पर गौर करें तो सीएचसी में आने वाले लोगों पर अभद्रता के चलते ही इनका स्थानांतरण हुआ था। जिसकी शिकायत युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष पवन त्रिगुणाइत ने आइजीआरएस जनसुनवाई के माध्यम से सीएम के यहां शिकायत की है। पवन त्रिगुणायत का आरोप है कि फार्मासिस्ट पशुपति ओझा, की पकड़ उच्च अधिकारी सांसद मंत्री और विधायक से होने के चलते अमरगढ़ सीएचसी में डेरा जमाए हुए हैं।