दुबई भेजने के नाम पर युवक से की गई 30 हजार की ठगी,

 

पासपोर्ट और पैसा लेकर आरोपी फरार

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कस्बे के एक मकान में किराए पर रह रहा युवक दुबई भेजने के नाम पर 30 हजार नकदी और पासपोर्ट लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को नामजद तहरीर देकर की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।पट्टी कस्बे के चिक पट्टी वार्ड नंबर 10 मोहल्ले के रहने वाले सरवर पुत्र शमी उल्ला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि कस्बे में रायपुर रोड पर किराए के मकान में प्रयागराज जनपद के करेली का अकबाल नाम का व्यक्ति रहता था जो पासपोर्ट का काम करता था। आरोप है कि उसने दुबई भेजने के नाम पर उसके छोटे भाई को अपने झांसे में ले लिया और जब उसे पैसा और पासपोर्ट मिल गया तो वह पासपोर्ट और पैसा लेकर फरार हो गया। जब उससे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसने फोन पर तरह-तरह की धमकियां देते हुए गाली गलौज की। पीड़ित मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा और आरोपी के विरुद्ध नाम जद प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया है कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।