प्रधान के विरुद्ध नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,

 

विद्युत संगठन ने जताई नाराजगी ,

 

जेई को दी गई थी जान से मारने की धमकी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

 पट्टीसोमवार को विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता के साथ गाली गलौज व अभिलेख फाड़ने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित ग्राम प्रधान के विरुद्ध नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।जिससे विद्युत जेई संगठन ने नाराजगी जताई है। संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि चौबीस घंटे के अंदर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करने के लिए संगठन बाध्य होगा। बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र के तरदहा में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता जयराज राजपूत बकाया बिल जमा करने के बनी गांव के ग्राम प्रधान राहुल यादव को फोन किया तो ग्राम प्रधान राहुल यादव अपने चार-पांच साथियों संग विद्युत उपकेंद्र पहुंचा और अवर अभियंता जयराज राजपूत के साथ गाली गलौज करते हुए अभिलेख फाड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अवर अभियंता जयराज राजपूत ने जिला अधिषाशी अभियंता व विद्युत उपखंड अधिकारी पट्टी को अवगत कराने के साथ ही साथ ही आरोपित ग्राम प्रधान के विरुद्ध कंधई थाने में तहरीर दी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। इस संबंध में अवर अभियंता संगठन के जिला अध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने बताया कि यदि पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपित प्रधान के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज किया तो संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।