मौसी के यहां से गायब लड़की को पंद्रहवें दिन प्रेमी लेकर पहुंचा घर ग्रामीणों ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले,

थाने पर चली दोनों पक्षों की पंचायत के बाद साथ में रहने का सुनाया फरमान

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी,प्रतापगढ।फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की अपनी मौसी के यहां से 15 दिन पहले गायब हो गई थी जिसके बाद से रिश्तेदार व परिजन उसे ढूंढ रहे थे इसी दौरान 15 दिन बाद मंगलवार को देर शाम प्रेमी लड़की को लेकर उसके मौसी के यहां पहुंच गया जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई किया और फतनपुर पुलिस को बुलाकर प्रेमी को हवाले कर दिया बुधवार को दोनों पक्षों की पंचायत कई घंटे चली लेकिन युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही इसके बाद बिरादरियों की पंचायत में साथ रहने का फरमान सुना दिया जिसको लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस संबंध में एस ओ फतनपुर धर्मेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष आपस में समझ कर चले गए।