पुलिस प्रशासन रोड की पटरियों पर किये गये अतिक्रमण को लेकर सख्त

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।नगर के टाउन एरिया में दुकानदार अपनी दुकानों के सामने पटरिया पर जो आक्रमण किए हैं उसे लेकर पुलिस प्रशासन सख्त तेवर दिखाते हुए नजर आए।नगर पंचायत पट्टी में दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने रोड की पटरियों पर सामान लाकर रख देते हैं। जिससे ग्राहक जब अपनी बाइक या फोर व्हीलर लेकर आते हैं तो रोड पर खड़ा करने से आवागमन बाधित हो जाता है। और लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है इसी के मद्देनजर बुधवार को पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह ने अपने हमराह सिपाहियों के साथ दुकानदारों व वाहन स्वामियों को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग अतिक्रमण की गई पटरियों को छोड़ दें। और वाहन स्वामी अपने वाहन को रोड से दूर खड़ा करें जिससे आने जाने वाले व्यक्ति को जाम की समस्या से निजात मिले क्योंकि जाम की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगोको हिदायत देते हुए कोतवाल ने कहा कि अगर पटरिया को खाली नहीं किया गाया तो वाहन स्वामियों के वाहनो का चालान किया जायेगा। और अतिक्रमण किए गए लोगों पर कार्यवाही की जाएगी ।