डीएम व एसपी से मिले श्री राम लीला समिति के पदाधिकारी
डीएम व एसपी से मिले श्री राम लीला समिति के पदाधिकारी

डीएम व एसपी से मिले श्री राम लीला समिति के पदाधिकारी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। तहसील मुख्यालय पर अंग्रेजों के जमाने (1910) से अनवरत तीन दिवसीय ऐतिहासिक दशहरे मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। इस ऐतिहासिक दशहरे मेले की नींव उस समय के तत्कालीन थानेदार सेवाराम सिंह द्वारा रखी गई थी। मेले का आयोजन प्रतिवर्ष नवंबर माह में होता है जो अनवरत अंग्रेजों के जमाने से होता चला आ रहा है। मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं। इस वर्ष मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में प्रशासनिक सहयोग के लिए श्री राम लीला समिति पट्टी के पदाधिकारियों ने डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पदाधिकारियों ने डीएम और एसपी से बताया की इसी महीने के 19, 20 व 21 नवंबर को मेला आयोजित होगा और 21/22 की मध्यरात्रि तीन दिवसीय ऐतिहासिक दशहरे मेले का भरत मिलाप संपन्न होगा। इस दौरान श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, महामंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, सह प्रबंधक राम चरित्र वर्मा व रमेश सोनी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।