उडैंयाडीह,बाजार से घर लौट रहे युवक की पिटाई

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। उडैंयाडीह बाजार से घर लौट रहे युवक को घात लगाए बैठे पड़ोसियों ने पीट दिया। घायल ने थाने पर तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखचैन गांव निवासी देवी लाल धुरिया ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह सोमवार की रात 8 बजे उडैंयाडीह बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीट कर उसे घायल कर दिया। घायल ने थाने पर प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।