घर जा रही छात्रा बाइक की टक्कर से घायल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। स्कूल से घर जा रही छात्रा को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल छात्र को मौके पर पहुंचे कोतवाल अर्जुन सिंह अपनी जीप से इलाज के लिए सीएससी पट्टी लाकर भर्ती कराया । कोतवाली क्षेत्र के कलियनापुर गांव की कशिश वर्मा पुत्री गुलाबचंद वर्मा क्षेत्र के नौलाखी देवी इंटर कॉलेज भरोखन में कक्षा 10 की छात्रा है। 3:00 बजे के बाद विद्यालय में छुट्टी होने पर वह साइकिल से अपने घर जा रही थी। घर से 500 मीटर पहले तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर से गुजर रहे पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे बाइक सवार को इलाज के लिए सीएससी पट्टी भिजवाया। जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र को कोतवाल अपने वाहन से लाकर सीएससी पट्टी में भर्ती कराया।