राष्ट्रीय एकता और अखंडता का बच्चों ने लिया संकल्प,

 

यूपीएस कटरा गुलाब सिंह में रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

कटरा गुलाब सिंह,प्रतापगढ़ । स्वतंत्र भारत में राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चों द्वारा स्लोगन के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। विद्यालय में प्रार्थना सभा से पूर्व रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प बच्चों के साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी लिया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने छोटी बड़ी 562 रियासतों का भारतीय संघ में बिलीनीकरण करके भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया।इस मौके पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद फरहीम,शिक्षक पितामह यादव, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, श्रीमती आशा मिश्रा, रोशन एवं नीतू वर्मा सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।